न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय में विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केंद्रों पर कार्यरत विषय वार वैज्ञानिकों की वार्षिक समीक्षा प्रारंभ हो गई है। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि आज सश्य विज्ञान,कृषि अभियंत्रण तथा पादप प्रजनन एवं अनुवांशिकी विषय के वैज्ञानिकों की गहन समीक्षा हुई । समीक्षा बैठक में सभी वैज्ञानिकों ने वर्ष 2023 _24 की वार्षिक प्रगति एवं आगामी वर्ष 2024-25 की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया। जिसमें वैज्ञानिकों को जनपद के कृषकों की आवश्यकताओं के अनुसार कार्य योजना बनाने पर विशेष बल दिया गया। जिससे जनपद के किसान अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हों।इस अवसर पर सह निदेशक प्रसार डा.पीके राठी, डॉक्टर वी के कनौजिया, डॉक्टर बी के वर्मा, डॉक्टर करम हुसैन एवं डॉ एस एल वर्मा सहित अन्य वैज्ञानिक उपस्थित रहे।