मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र में कैम्पस प्लेसमेंट में सात छात्राें का चयन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित मत्स्य महाविद्यालय एवं शोध केन्द्र, इटावा में वेस्ट कोस्ट फ्रोज़न फूड प्राइवेट लिमिटेड गुजरात द्वारा 12 विद्यार्थियों का आनलाइन कैम्पस साक्षात्कार अयोजित किया गया था। अधिष्ठाता डॉक्टर एनके शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत छात्रों के तकनीकी ज्ञान की सराहना करते हुए अपने घोषित परिणाम में सात छात्रों का चयन किया। चयनित छात्रों में अमर जीत, अक्षय प्रताप, शिवम कुमार, प्रभात कुमार, विवेक राव, सतीश और इन्द्रसेन शामिल हैं। कुलपति प्रो0 आनंद कुमार सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण के सुधार हेतु निरन्तर प्रयास किया जा रहा है। महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एन0के0 शर्मा ने सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। अधिष्ठाता ने अवगत कराया है कि फिशरीज साइंस के छात्रों के लिए विभिन्न प्रमुख फिशरीज संस्थानों के साथ MoU किये गए हैं। साथ ही और भी संस्थानों के साथ MoU करके छात्रों को उनका लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन-इटावा परिसर तीनों महाविद्यालयों के शैक्षणिक सुधार हेतु निरन्तर प्रयासरत हैं जिनके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

Leave a Comment

× How can I help you?