मतदान से सम्बन्धित प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु नियुक्ति पीठासीन अधिकारियों (PO) एवं मतदान अधिकारी प्रथम (P1) कार्मिकों को मतदान से सम्बन्धित प्रथम प्रशिक्षण राजकीय पॉलीटेक्निक कानपुर में आरक्षित 25 कक्षो में दिनांक 08 अप्रैल, 2024 से दिनांक 13 अप्रैल, 2024 तक 02 पालियों (1000 कार्मिक प्रति पाली) मे होना है, जिसमें आज प्रशिक्षण के चौथे दिन कार्मिको को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पी०पी०टी० के माध्यम से ई०वी०एम०, वी०वी०पैट आदि के संचालन/प्रयोग से सम्बन्धित सैद्धान्तिक एवं प्रयोगात्मक प्रशिक्षण विस्तृत रूप से दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारियों (PO) एवं मतदान अधिकारी प्रथम (P1) को निर्वाचन के दौरान प्रमुखतः की जानी वाली त्रुटियों से अवगत कराते हुए निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशिक्षण के दौरान ई०वी०एम०, वी०वी०पैट पर हैण्डशॉन प्रशिक्षण भी कराया गया। आज प्रशिक्षण में प्रथम पाली में 115 कार्मिक व द्वितीय पाली में 124 कार्मिक अनुपस्थित रहें। इस प्रकार कुल 2000 कार्मिको के सापेक्ष कुल 239 कार्मिक अनुपस्थित रहें। आज शाम तक कार्मिक कोड संख्या-9152 के सापेक्ष 8000 तक के कार्मिकों ( अनुपस्थित लगभग 9%) का प्रशिक्षण पूर्ण हो गया है। अनुपस्थित कार्मिकों के लिए दिनाँक 12-04-24 की द्रितीय पाली पाली एवं दिनाँक-13-04-24 की प्रथम पाली का समय आरक्षित रखा गया है। इसके उपरान्त भी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिको के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

× How can I help you?