सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा केवीके पर कृषकों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र दिलीप नगर पर आज एस्कॉर्ट कोबोटा लिमिटेड सीएसआर फाउंडेशन के तहत सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन के माध्यम से कृषकों को आधुनिक कृषि यंत्रों के संरक्षण का तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर किसानों को आधुनिक मशीनों से धान की रोपाई एवं ट्रैक्टर में उपयोग होने वाले आधुनिक कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को यह भी बताया गया कि पैडी ट्रांसप्लांटर से समय, धन,श्रम शक्ति में बचत तथा फसल उत्पादन में वृद्धि एवं खरपतवारों में नियंत्रण, कीट रोग प्रबंधन तथा उर्वरक प्रबंधन होता है। जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न गांव के किसानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक, सस्टेनेबल डेवलपमेंट फाउंडेशन की टीम और ट्रेनर गौरव शुक्ला, गौरव मिश्रा, अनिमेष अवस्थी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?