न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने 50 कृषकों के वाहन को (भ्रमण दल) हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह दल आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय अयोध्या के शोध प्रक्षेत्रों पर कृषि से संबंधित वैज्ञानिकों से चर्चा करेगा। निदेशक प्रसार डॉक्टर आरके यादव ने बताया कि किसानों की आय दुगनी की जाने एवं देखकर सीखने की कला को विकसित किए जाने हेतु दल को भ्रमण पर भेजा गया है। कृषकों के दल को कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या, गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रक्षेत्र पर प्रशिक्षित कराया जाएगा। डॉक्टर यादव ने बताया कि इससे किसान कृषि की नवीनतम तकनीकी से परिचित होंगे एवं बहु फसली,नगदी फसले और औद्यानिक व सुगंधित पौधों की खेती के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे। निदेशक प्रसार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से किसानों की आय दुगनी किए जाने के संकल्प को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी।कृषकों के दल का नेतृत्व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर एन लारी कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉक्टर एसएल वर्मा, डॉक्टर अनिल सिंह, डॉक्टर करम हुसैन, डॉक्टर वी के कनौजिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।