भाई की हत्या के शक में की गई थी बुजुर्ग की हत्या

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। सिकंदरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता बिरहान चौराहे में पूर्व दिनों बुजुर्ग की निर्मल हत्या का हुआ खुलासा जघन्य घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त और पुलिस से हुई मुठभेड़ पुलिस पर जान से मारने की नीयत से किया फायर पुलिस ने घेराबंदी कर आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग में अभियुक्त हुआ घायल उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया किया गया पकड़े गए अभियुक्त के पास से एक देसी तमंचा 312 बोर दो आदत खोखा कारतूस मोबाइल बरामद हुआ। दरअसल जनपद कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबी जी टी एस मूर्ति अपराध और अपराधियों की रोकथाम को लेकर महा अभियान चला रहे हैं इस महा अभियान के तहत पुलिस जहां एक और अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और शिकंजा कसने की कवायत करती दिखाई दे रही है वही शातिर अपराधियों और उनके गैंग की कमर तोड़ने का काम करती दिखाई दे रही है इसके चलते आज जनपद कानपुर देहात में एक और मुठभेड़ सामने आई है जब सिकंदरा थाना पुलिस रात्रि गस्त कर रही थी इसी दौरान सिकंदरा थाना क्षेत्र के गुर्दही बुजुर्ग बम्बा के पास मुखबिर की खास सूचना पर सिकंदरा बिरहाना के समीप 16 – 1-24 को इनायत अली पुत्र शब्बीर अली निवासी संदलपुर की निर्मल हत्या को अंजाम देने वाला शातिर अभियुक्त शमशेर पुत्र यूनुस निवासी मोहम्मद नगर सिकंदरा को थाना सिकंदरा पुलिस मुठभेड़ में घेरा बंदी करके पकड़ने का प्रयास किया गया अभियुक्त द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया पुलिस द्वारा आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के पास से एक आदत देसी तमंचा 312 बोर व दो अदद खोखा कारतूस एक आदत कीपैड मोबाइल बरामद हुआ। वही सिकंदरा थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया बिरहाना चौराहा स्थित जघन्य हत्या का खुलासा किया गया है हत्या में शामिल दो अन्य सिराज पुत्र यूनुस व अहमद रजा पुत्र नफीस निवासी मोहम्मद नगर को पूर्व दिनों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है गिरफ्तार सुधा आयुक्तों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जाएगा

Leave a Comment

× How can I help you?