मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

रज्जाक कुरैशी

सिकंदरा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर तहसील सिकंदरा के द्वारा मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी शिखा संखावर, तहसीलदार संतोष कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील पहुंचकर सभी को शपथ दिलाई और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी एल ओ, डायरेक्ट मोहम्मद मारूफ एवं वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया। जनपद की तहसील सिकंदरा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन देखने को मिला वही मदरसा निजामिया पब्लिक हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली में हाथ में लिए तख्ती में सुंदर से स्लोगन हम अपना कर्तव्य निभाएं बहू बेटी का वोट बनवाएं, नर हो या नारी वोट बनवाना सबकी जिम्मेदारी, आओ मिलकर दीप जलाएं सत्य प्रतिशत वोट बनवाएं, सत्य और ईमान से सरकार बने मतदान से, चुनाव आयोग का है आवाहन सबको करना है मतदान जैसे नारे लगाते हुए कस्बे के मोहल्ला मालवीय नगर, गांधीनगर, मोहम्मद नगर, पटेल चौक के रास्ते सुभाष नगर, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, पटेल नगर से होते हुए तहसील पहुंचे वहां पर छात्राओं के द्वारा सुंदर रंगोली में जागरूकता का संदेश दिया उपजिलाधिकारी शिखा संखवार के द्वारा सभी को एक साथ शपथ दिलाई गई और गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें बालकों के द्वारा ई.वी.एम. में नहीं है खोट नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया वही बालिकाओं ने नाटक के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं को जोड़ने का संदेश दिया। तहसीलदार संतोष कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के विषय में जानकारी दी वृद्ध मतदाताओं में रामगोपाल, नत्थू अली, शिव बालक, अबरार अली को पुष्प व कंबल भेंटकर सम्मानित किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर में मुलायम सिंह यादव, सपना शुक्ला, सत्यपाल, रेशमा देवी, श्री राज, देवेश कुमार, मोहम्मद परवाना, श्री नारायण आदि को प्रशस्ति पत्र देकर हौसला बढ़ाया कार्यक्रम का कुशल संचालन मोहम्मद मारूफ ने किया। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुप्रिया याज्ञिक,सुधीर यादव, कानून गो हरिश्चंद्र, लेखपाल अजीत कुमार शैलेंद्र कुमार, प्रबन्धक अब्दुल रज्जाक, तहसील का समस्त स्टाफ एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?