एक शाम प्रभु श्रीराम के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर। उद्योग व्यापार मण्डल के द्वारा आयोजित अयोध्या मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर रविवार 21 जनवरी 2024 को घण्टाघर स्थित भारत माता प्रतिमा स्थल में एक शाम प्रभु श्रीराम के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता जी ने बताया कि आज पूरा भारत ही नहीं पूरा अखण्ड विश्व राममय हो रहा है, व्यापार मण्डल के सभी व्यापारी वर्ग राम मन्दिर के आयोजन एवं निर्माण में तन-मन-धन से सफल बनाने में सहयोग पूरे खुले मन से कर रहे हैं। हमारा कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल का पूर्व संध्या का यह सांस्कृतिक कार्यक्रम अद्भुत राममयी था। मुकुन्द मिश्रा जी ने बताया कि हम व्यापारियों ने मात्र 2 दिन के लिए 5-5 शुद्ध घी के दीये प्रज्ज्वलित करने की अपील की थी पर समस्त व्यापारियों ने एक माह से अपने-अपने घर-प्रतिष्ठान में झण्डा-रोशनी कर ली है और एक सप्ताह से हर घर-घर गली दीपक-रंगोली सजा रखी है। महामन्त्री श्री कृपाशंकर जी ने बताया कि मुकुन्द मिश्रा जी, अध्यक्ष जी, महामन्त्री एवं संरक्षकों के द्वारा सभी रामभक्तों को तिलक, केसरिया पगड़ी, राम दुपट्टा एवं माला पहनाकर कार्यक्रम में सम्मिलित किया गया। संयोजक सन्दीप जैन ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम में शीलिंग हाउस की छात्रा *अणिमा मोहन* ने श्री राम रक्षा कौतूहम स्त्रोतम पर भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत किया एवं *विट्ठल मोहन* ने बाल हनुमान रूप में जो राम को लाए हैं हम उनको लेंगे गीत पर नृत्य प्रस्तुत करके सब का मन मोह लिया। महाराजा दशरथ के यहाँ प्रभु राम का जन्म उत्सव एवं अयोध्या में 14 वर्षों की प्रतीक्षा उपरांत वापसी जैसे नाटक रिदम डांस ग्रुप के द्वारा लघु प्रस्तुति से सभी राम भक्त भावविभोर हो गए। उसके उपरांत व्यापारी एवं रामभक्तों ने प्रभु राम की 501 शुद्ध घी दीपकों से महाआरती की, सोनू म्युजियम ग्रुप के भजनों से पूरा वातावरण राममय एवं सब भक्तों झूम-झूम कर नाच रहे थे जैसे मानों जब तक प्राण-प्रतिष्ठा नहीं होगी, तब तक रामभक्तो के कदम नहीं रुकेंगे। कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता जी ने बताया कि आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी वर्ग अपने परिवार सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉक्टर हेमंत मोहन, डॉक्टर आरती मोहन, रमा शर्मा, सत्यम शुक्ला, श्रीश शुक्ला* समेत नगर के सभी प्रतिनिधियो में प्रभु श्री राम के श्री चरणो में अपनी हाजरी लगाई। कार्यक्रमा में लाला भैया, राकेश सिंह, ईश्वर वर्मा, राजू यादव, धीरज शाह, नवनीत जायसवाल, रामजी शुक्ला, महेन्द्र गुप्ता, प्रताप माहेश्वरी, दिनेश गुप्ता, सन्नी सिंह, राजू अग्रवाल, आदर्श शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?