न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। शासन के निर्देशों के क्रम में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रदेश के समस्त जनपदों के राम मंदिर, हनुमान मंदिर और वाल्मीकि मंदिर में रामायण का पाठ कराया जाना है, जिससे नैतिकता, भावना, संवेदना, मर्यादा के मूल्यों को स्थापित करने के लिए राम के आदर्श को समाज के सामने रखा जा सके। इसी उपलक्ष्य में जनपद कानपुर देहात के विभिन्न मंदिरों में आज 15 जनवरी को विभिन्न राम/ हनुमान मंदिरों में रामायण/सुंदरकांड का पाठ कराया गया, जिसमें जन सामान्य ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभाई। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन के मार्गदर्शन में जिला पंचायती राज अधिकारी विकास पटेल के नेतृत्व में जनपद में वृहद साफ सफाई अभियान के साथ विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन( भजन/कीर्तन) कराया गया।