संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम बालिका इण्टर कालेज में आयोजित की गई

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
उत्तर प्रदेश। पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत *संस्कृति उत्सव* का तहसील/ एवं जनपद स्तरीय लोक गायन, वादन, नृत्य विधा सुगम, संगीत प्रतियोगिता कार्यक्रम कैलाश नाथ बालिका इण्टर कालेज में आयोजित किया गया, जिसमें 10 वर्ष से 30 वर्ष तक की आयु के गायन/ वादन/ सुगम संगीत/ लोकनृत्य विधाओं के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गायन विद्या से संबंधित कलाकारों ने सर्वाधिक संख्या में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- देव वणिक, द्वितीय स्थान अनुष्का पाल, तृतीय चंचल कुमार को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार, अति0 जिला सूचना अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, पर्यटन अधिकारी डॉ० अर्जिता ओझा, प्रधानाचार्य कैलाश नाथ बालिका इंटर कॉलेज रिचा त्रिवेदी, लोक गायिका कविता सिंह उपस्थित रही।

Leave a Comment

× How can I help you?