राशन की दुकानों पर लगेंगे पॉश मशीन वाले कांटे

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

फरवरी माह में शुरू होने वाली इस मशीन की खासियत यह रहेगी कि जब कांटे पर यूनिट के हिसाब से राशन नहीं रखा जाएगा। तब तक यह मशीन एक्टिव नहीं होगी। जैसे ही राशन कार्ड धारक को पूरा राशन मिलेगा। यूनिट के हिसाब से पूरा राशन मशीन पर रखा जाएगा। उसी समय मशीन तुरन्त अंगूठा (बायोमीट्रिक) लगाने के लिए सिग्नल देगी। अनाज कार्डधारक की बोरी में आने के बाद डीलर उससे वापस नहीं ले सकेगा।

Leave a Comment

× How can I help you?