सीएसए में अधिष्ठाता छात्र कल्याण बने डॉक्टर मुनीश कुमार

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के निदेशक प्रशासन एवं मॉनिटरिंग के प्रशासनिक आदेश के अनुपालन में डॉ मुनीश कुमार ने अधिष्ठाता छात्र कल्याण के पद पर आज पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करते समय डॉक्टर मुनीश कुमार द्वारा कहा गया कि छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु विशेष प्रयास किए जाएंगे। तथा छात्रों के भोजन में मिलेट्स का समावेश भी किया जाएगा। तथा सभी योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति दिलाने के लिए उत्कृष्ट प्रयास किए जाएंगे। वार्ता में डॉक्टर मुनीश कुमार ने कहा कि छात्र कल्याण का कार्य पूरी तरह विद्यार्थियों को समर्पित है छात्रों की हर समस्या का समाधान कर एक स्वच्छ वातावरण बनाकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने छात्र कल्याण से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से सहयोग की अपेक्षा की पदभार ग्रहण के उपरांत डॉ मुनीश कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपना कार्य ईमानदारी एवं लगन से करते रहेंगे।

Leave a Comment

× How can I help you?