सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखा जायेगा

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। ग्राम भाउपुर माधौसिंह परगना व तहसील बिल्हौर जिला कानपुर नगर में मा० मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम उ०प्र० सरकार राकेश सचान, मा० राज्य मंत्री इलेक्ट्रानिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ०प्र० सरकार अजीत पाल सिंह, मा० राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उ०प्र० सरकार प्रतिभा शुक्ला एवं मा० विधायक विधानसभा बिल्हौर राहुल बच्चा सोनकर द्वारा जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में दिनांक 21 दिसम्बर, 2023 को हुये आतंकी हमले में शहीद नायक करन कुमार के परिजनो को राज्य सरकार की ओर से 50,00,000/- (पचास लाख रूपये) अनुग्रह राशि के चेक दिये गये। मा० कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा ग्राम भाउपुर माधौसिंह के बाहर शहीद के नाम पर गेट का निर्माण कराये जाने, चौबेपुर बिठूर मार्ग से ग्राम भाउपुर माधौसिंह जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद के नाम पर रखने तथा ग्राम भाउपुर माधौसिंह ग्राम पंचायत में सरकारी भूमि पर शहीद के नाम पर पार्क का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया गया। जिला प्रशासन की तरफ से इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी जिलाधिकारी कानपुर नगर सुधीर कुमार, अपरजिलाधिकारी (न्यायिक) सूरज यादव, उपजिलाधिकारी बिल्हौर रश्मि लाम्बा, तहसीलदार बिल्हौर तिमराज सिंह, नायब तहसीलदार चौबेपुर, क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?