इस्त्रायल जा सकते है जिले के कुशल निर्माण श्रमिक

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस्त्रायल के युद्व के बाद वहॉ पर भारत के कुशल निर्माण श्रमिकों की जरूरत बताई जा रही है। इसके लिये प्रदेश से 10,000 श्रमिको को भेजा जाना प्रस्तावित है। शासन की ओर से आए इस आदेश से जिले के भी कुशल निर्माण श्रमिकों को मौका मिल सकता है। इस्त्रायल के हुए युद्व से पैदा हालात को लेकर वहॉ की सरकार ने कुशल निर्माण श्रमिको की आवश्यकता जताई हैं। वहां पर निवास एंव रोजगार के अवसर भी तलाशें जा रहे है। इस्त्रायल सरकार की ओर से आवश्यकता को लेकर केंद्र सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। केंद्र सरकार के कौशल विकास एंव उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत एजेंसी इंटरनेशनल स्किल डेंवलपमेंन्ट कारर्पोरेशन के माध्यम से श्रमिकों को इस्त्रायल भेजा जायेगा। श्रमिकों को प्रतिमाह भारतीय मुद्रा में लगभग 1,40,000 रू0 प्राप्त होंगें। इसमें यूपी से दस हजार श्रमिकों को भेजने की सम्भवना जताई जा रही है। जारी आदेश में अलग-अलग श्रेणी के श्रमिकों को भेजने की बात कही जा रही है। आदेश आने पर जिला स्तर पर श्रम विभाग ने भी कुशल श्रमिको की खोजबीन शुरू कर दी है। हालांकि श्रमिको को लखनऊ मंत्रालय से चयनित किया जाएगा।

इस तरह होगी चयन प्रक्रिया –
इच्छुक एंव पात्र अभ्यार्थियों द्वारा आवेदन किए जाने पर संपूर्ण सूचना एलबीएसडीसी के माध्यम से परिवार को उपलब्ध कराई जाएगी। पीएबीए द्वारा अभ्यर्थी की सभी सूचनाओं नाम, पता, उम्र, तथा सम्बन्धित दस्तावेज पासपोर्ट की पुष्टि की जाएगी। सूचनाओं की पुष्टि के बाद अभ्यार्थी का प्रैक्टिकल टेंस्ट व मेंडिकल टेस्ट लिया जाएगा। श्रम एंव सेवायोजन विभाग तथा एनएसडीसी के सहयोग से व्यावसायिक शिक्षा विभाग के समन्वय में टेंस्टिंग सेन्टर का निर्माण होगा। जहॉ प्रतिदिन 500 अभ्यार्थियों के परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष और 2 से 3 साल कार्य का अनुभव भी मांगा जाएगा।
इस श्रेणी के श्रमिक जाएंगे विदेश-
प्रदेश से इस्त्रायल के लिये सिरेमिक टाइल्स के लिये ं और प्लास्टरिंग के लिए 2000-2000 फ्रेम वर्क और शटरिंग कारपेंटर तथा बेल्डिंग के लिए 3000-3000 श्रमिकों को मौका मिलेगा।

यह तय किये गए हैं मानक –
श्रमिकों के लिये बेसिक अग्रेंजी की जानकारी ,बोलना एंव समझना जरूरी होगा। निर्माण की ड्राइंग को पढना आना चाहिए। इसके साथ ही निर्माण श्रमिकों को इस्त्रायल भेजे जाने की कार्यवाही एजेंसियो के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रम एंव सेवायोजन तथा व्यासायिक शिक्षा विभाग द्वारा की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए श्रमिक कार्यालय सहायक श्रमायुक्त कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

× How can I help you?