न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। जिला उद्यान अधिकारी डॉ० बल्देव प्रसाद ने कानुपर देहात जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना एवं औद्यानिक विकास राज्य सेक्टर योजना के अन्तर्गत पंजीकरण कराने वाले कृषकों को सूचित किया है कि शाकभाजी फसलों यथा पातगोभी, टमाटर, लौकी, तरोई, खीरा, कद्दू तथा मसाला फसलों प्याज, मिर्च एवं गेंदा बीज हेतु आगामी दिनांक 30 दिसम्बर 2023 को समय 11.00 बजे से विकास भवन के सामने बीज वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नामित संस्थाओं / कम्पनियों द्वारा स्टाल लगाये जायेगें। कृषक अपनी मनपसन्द प्रजाति का बीज क्रय कर सहमति पत्र कार्यालय में जमा करना होगा। अनुदान की धनराशि कृषक की सहमति के उपरान्त बीज उपलब्ध कराने वाली संस्था / कम्पनी को भुगतान कर दिया जायेगा।जिन कृषकों द्वारा उक्त फसलों के बीज हेतु अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे अपनी खतौनी, आधार, बैंक पासबुक, दो फोटो आदि लेकर विभागीय पोर्टल (dbt.uphorticulture.in) पर पंजीकरण कराकर आवेदन मूलरूप में कार्यालय में जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।