कोई बेघर इस शीत् लहर के वातावरण मे बाहर खुलें मे ना रहे

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। शीतलहर के दृष्टिगत जनपद कानपुर देहात के जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन व अपर जिलाधिकारी /परियोजना निदेशक अमित कुमार राठौर के द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम मे जिला चिकत्सालय परिसर के समीप स्थित आश्रय गृह में, बस स्टेशन एवं अन्य मुख्य चौराहों पर भ्रमण करके लोगो को आश्रय गृह में भेजा गया और लोगो को आश्रय ग्रह की जानकारी देकर सरकार द्वारा प्रदान निशुल्क आश्रय स्थल के बारे मे जागरूक भी किया गया ताकि कोई बेघर इस शीत् लहर के वातावरण मे बाहर खुलें मे ना रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?