न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। थाना दिवस पर मंडलायुक्त अमित गुप्ता व जिलाधिकारी आलोक सिंह ने संयुक्त रूप से कोतवाली अकबरपुर में लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों पर कोई लापरवाही ना बरती जाए, पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर भेज कर मामलों का निस्तारण शीघ्रता से कराया जाए। इससे पूर्व जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा थाना रनियां में भी लोगों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा जन समस्याओं के निस्तारण में कोई भी लापरवाही ना बरती जाए।राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मामलों का निस्तारण कराया जाए। सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जों को तत्काल हटवाने की कार्रवाई पूर्ण की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी, कानूनगो, लेखपाल, आदि उपस्थित रहे।