खनन माफियाओ के हौसले बुलंद

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। खनन माफिया के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े जेसीबी समेत दर्जनों ट्रैक्टरों से कर रहे बालू का अवैध खनन। जनपद कानपुर देहात में खनन माफियाओ का बोलबाला है देवराहट थाने के नगमा बांगर गांव में प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से जेसीबी और ट्रैक्टरों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा इन खनन माफियाओं को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता है और ना ही इनको किसी का डर सताता है सूत्रों की माने तो तथाकथित भाजपा नेता पवन निषाद नगमा बांगर गांव में प्रशासन से साठ गांठ करके दर्जनों ट्रैक्टरों के साथ खनन कर रहा है कवर करने गई पत्रकारों की टीम को देखकर खनन माफिया ट्रैक्टर और जेसीबी लेकर भागते हुए दिखाई दिए।

Leave a Comment

× How can I help you?