जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सरवनखेड़ा के प्राथमिक विद्यालय नारीखेत, मैथा विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बागपुर प्रथम, बाघपुर द्वितीय, बैरी सवाई ,राजपुर, ककरदेही का निरीक्षण किया गया उपरोक्त सभी विद्यालयों में कार्यकाल के 19 पैरामीटर में लगभग सारे पैरामीटर संतृप्त पाए गए परंतु कुछ जगह दिव्यांग शौचालय नहीं बना हुआ था बच्चों के कुल नामांकन के हिसाब से उपस्थिति 50 से 55% रही जो की कम है जिसके क्रम में सभी स्टाफ को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से संपर्क करते हुए एवं प्रचार प्रसार करते हुए उपस्थिति बढ़ाएं। निपुण आकलन करने पर भी यह पाया गया कि यह सभी विद्यालय अभी निपुण नहीं बन पाए हैं जिसके क्रम में इनको 2024 सितंबर तक का समय दिया गया है की वह कक्षा 1 से 3 तक के समस्त बच्चों को शत प्रतिशत निपुण बनाएंगे।

Leave a Comment

× How can I help you?