सीएसए में धूमधाम से मनाया गया विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में आज दसवां मृदा स्वास्थ्य दिवस कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार मृदा विज्ञान विभाग, भूमि संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग तथा भारतीय मृदा संरक्षण समिति इंडिया के यू पी चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर मुनीष कुमार ने बताया कि विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस इस वर्ष थीम मिट्टी और पानी जीवन का स्रोत पर है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बीएससी कृषि एवं वानिकी, एमएससी एवं पीएचडी के छात्र छात्राओं के अतिरिक्त विश्वविद्यालय के विभाग अध्यक्ष एवं संकाय सदस्यों ने प्रतिभाग किया।इस अवसर पर डॉ मुनीष कुमार विभाग अध्यक्ष भूमि संरक्षण एवं जल प्रबंधन विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य के विभिन्न आयामो एवं विकारों तथा मृदा के प्रबंधन पर उपयोगी जानकारी दी गई। डॉक्टर एमएम यादव प्रधान वैज्ञानिक एवं विभाग अध्यक्ष मृदा संसाधन विभाग रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ के द्वारा मृदा संसाधन विभाग, रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर लखनऊ के द्वारा मृदा संसाधन के रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस के उपयोग एवं मैपिंग किए जाने के बारे में छात्र-छात्राओं को व्याख्यान दिया।विभाग अध्यक्ष शस्य विज्ञान विभाग डॉक्टर वी के वर्मा द्वारा एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन एवं नैनो यूरिया के प्रयोग द्वारा अधिक फसलों उत्पादन की जानकारी दी गई। विभाग अध्यक्ष मृदा विज्ञान डॉक्टर अनिल कुमार ने मृदा एवं पौधों में आपसी सहबंधन पर प्रकाश डाला।इसी प्रकार डॉक्टर संजीव शर्मा मृदा विज्ञान विभाग द्वारा छात्र छात्राओं को उर्वरकों का संतुलित प्रयोग पर फसलों के अधिक उत्पादन विषय पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के अंत में विभाग अध्यक्ष मृदा विज्ञान द्वारा सभी आगंतुकों, छात्र छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?