न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि सचिव/कार्यपालक अधिकारी, उ०प्र० राज्य हज समिति, लखनऊ द्वारा हज-2024 हेतु हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई द्वारा हज सत्र 1445 हि0-2024 की घोषणा की गयी है, जिसमें अवगत कराया गया है कि हज आनलाईन आवेदन फार्म दिनांक 04 दिसम्बर, 2023 से दिनांक-20 दिसम्बर, 2023 के मध्य भरे जायेंगे। उक्त आवेद हज कमेटी ऑफ इण्डिया, मुम्बई की वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप “हज सुविधा” पर भरा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि हज ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर मदरसा इस्लामिया, घाटमपुर के नोडल अधिकारी श्री इन्तिजार अहमद मो0नं0- 9415431856, मदरसा अल्जामेअतुल अरबिया गौसिया कादरिया शकूरिया, बिल्हौर के नोडल अधिकारी श्री सुल्तान आरिफ मो0नं0- 9369606357, मदरसा इस्लामिक गर्ल्स हाई स्कूल, इफ्तिखाराबाद के नोडल अधिकारी श्री सिराजुल हसन मो0नं0-9451928026, मदरसा अन्सार जू०हा० स्कूल वालक, मछरिया, नौबस्ता के नोडल अधिकारी श्री गुलाम अहमद मो0नं0-9793998180, मदरसा मखदूमिया सिराजुल उलूम, जाजमऊ के नोडल अधिकारी श्री मो० मुश्ताक आलम मो0नं0-9389107042, मदरसा सिद्दीकिया निस्वां, पटकापुर के नोडल अधिकारी श्रीमती उजमा रफत मो0नं0-9918120265, मदरसा इरशादिया हयातुल इस्लाम, तलाक महल के नोडल अधिकारी श्री मो० रिजवान अहमद मो0नं0-9956310352 है।
उन्होनें हज-2023 की हज यात्रा पर जाने वाले इच्छुक व्यक्तियों को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार निर्धारित ई-सुविधा केन्द्र/हज फैसिलीटेशन सेन्टर के नामित नोडल अधिकारी से सम्पर्क स्थापित करते हुए हज यात्रा हेतु आनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं अथवा वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर व मोबाइल एप “हज सुविधा” पर स्वयं दिनांक 20 दिसम्बर, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।
