झकरकटी तालाब का रि-डेवेलपमेंट एवं सौन्दर्यीकरण किया जायेगा

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। जिलाधिकारी श्री विशाख की अध्यक्षता में नवीन सभागार में जनपद में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए झकरकटी तालाब का रि-डेवेलपमेंट एवं सौन्दर्यीकरण किए जाने हेतु अंतविभागीय समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर निगम द्वारा तालाब के सौन्दर्यीकरण किए जाने हेतु उपलब्ध विकल्पों के संबंध में प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें अवगत कराया गया कि झकरकटी तालाब जनपद में झकरकटी बस स्टाप के किनारे लगभग 3.6 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस तालाब के सौन्दर्यीकरण में वाटर एक्टिविटी, फिटनेस एक्टिविटी, कल्चरल एक्टिविटी, अर्बन हाट की स्थापना एवं लाइट एवं साउंड सो के अंतर्गत तालाब में बोटिंग, वाटर सो, पाथ वे निर्माण, ग्रीनरी एवं रैलैक्सिंग जोन, योगा एवं मेडीटेशन जोन, एम्पीथिएटर, आदि की स्थापना की जाएगी।

जिलाधिकारी द्वारा झकरकटी तालाब का सौन्दर्यीकरण किए जाने हेतु उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिएः-
अधिशासी अभियंता, नगर निगम जल निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर यह सुनिश्चित करें कि झकरकटी तालाब में गिर रहे अनटैप्ड नालों को डायवर्ट करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए। तालाब का सौन्दर्यीकरण किए जाने हेतु कम से कम 02 या अधिक प्रवेश द्वारों की स्थापना की जाए, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो तथा प्रवेश द्वारों पर पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था उपलब्ध हो। प्रथम प्रवेश द्वार जी टी रोड की तरफ एवं दूसरा प्रवेश द्वार मेट्रो स्टेशन की तरफ प्रस्तावित है। पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थान चयनित किए जाने हेतु अधिशासी अभियंता, नगर निगम एवं कानपुर मेट्रों के अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया जाए। नगर आयुक्त, नगर निगम द्वारा अवगत कराया गया कि झकरकटी तालाब का रि डेवेलपमेंट एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कई चरणों में कराया जाएगा, जिसमें तालाब के सौन्दर्यीकरण के प्रथम चरण में 05 करोड़ रू0 का व्यय नगर निगम द्वारा किया जाना प्रस्तावित है। मुख्य तालाब के चारों ओर पाथवे एवं अन्य निर्माण कार्यों में पर्यटन की संभावनाओं के दृष्टिगत बेस्ट प्रैक्टिस /माॅडलों का अध्ययन किया जाए तथा झकरकटी तालाब को आइडियल तालाब के रूप में विकसित किया जाए। बैठक में उप मुख्य यातायात प्रबंधक, उ0म0 रेलवे, नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 सचिव, कानपुर विकास प्राधिकरण श्री शत्रोहन वैश्य, मुख्य अभियंता, नगर निगम समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?