जिला कचहरी मुख्यालय में जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात द्वारा स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 04.11.2023 को जय प्रकाश तिवारी जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा आधिकरण, कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कचहरी अग्रिहोत्री द्वारा प्रांगण में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सको, न्यायालय के कर्मचारियों, न्यायिक अधिकारियों के साथ- साथ सामान्य जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका संचालन डॉ. ए.पी. वर्मा द्वारा किया गया। डॉ. प्रेम (कुमार स्वास्थ्य पर विशेष जानकारियां दी गयी। उक्त शिविर में शिवा नन्द, अपर जिला जज / नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा भी उक्त शिविर में प्रतिभाग करते हुये सम्बन्धित विषयों पर विधिक जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य पर विधि के विषय में जानकारी दी। उक्त चिकित्सा शिविर में 158 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और 176 व्यक्तियों द्वारा रक्त परीक्षण कराया गया। उक्त शिविर में रवि यादव अपर जिला जज / प्रभारी नजारत, डॉ. मालिनी बोहरा, स्टॉफ नर्स सविता सचान, विनोद शंकर पाण्डेय कोर्ट मैनेजर, रामजी कटियार केन्द्रीय नाजिर, आशीष शुक्ला उपनाजिर, पुष्पेंद्र सहायक नाजिर, सुबोध कुमार व अंकुर मिश्रा डीएलएसए जनता / ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

Leave a Comment

× How can I help you?