मां गंवा देवी का पंचम महोत्सव सम्पन्न हुआ

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। ग्वालटोली स्थित मां गंवा देवी मंदिर का पंचम महोत्सव आज सम्पन्न हुआ इस अवसर पर विभिन्न सामाजिक लोगो ने प्रतिभाग किया एवं हवन पूजन कर माता की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लोगो ने मां गंगा के तट पर मां गंवा की आरती कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर एडवोकेट नरेंद्र मोहन, आर आर मोहन, डॉक्टर हेमंत मोहन, रमेश यादव, हेमंत यादव, एडवोकेट पवन दीक्षित, ऋषभ यादव, केशव यादव, डॉक्टर पवन तिवारी, दीपांकर उपस्थित रहे। विगत वर्षों को भाती इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ इस वर्ष हमारी भोजन व्यवस्था को गुरु तेग बहादुर रसोई के नाम पर रखा गया जिसमें गरीब परिवारों शोषित वर्ग तक भोजन पहुचाने का कार्य माँ गंवा देवी युवा सेवा समिति के द्वारा किया गया। जिसमे मुख्य रूप से संस्थापक हेमन्त यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष अमन यादव, महामंत्री पुष्पांक यादव, राहुल सिंह चौहान, युवराज द्विवेदी, अजीत यादव, अतुल चड्डा, आशीष यादव, प्रांजुल यादव, दिपांकर श्रीवास्तव इत्यादि मौजूद रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?