न्यूज़ एक्सपर्ट—
रज्जाक कुरैशी
सिकंदरा। नावांगतुक परगना अधिकारी शिखा संखवार ने तहसील सिकंदरा का चार्ज संभालते हुए एक प्रेस वार्ता के दौरान हमारे संवाददाता को बताया कि आगामी आने वाले धार्मिक त्योहारों नवरात्रि दशहरा दीपावली को देखते हुए शांत व्यवस्था को लेकर कारगर कदम उठाने होंगे। अराजक तत्वों पर पैनी नजर होगी। अवैध मिट्टी खनन एवं बालू घाट से संबंधित वाहनों की ओवरलोडिंग चेकिंग के दौरान पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। तहसील आने वाले सभी फरियादियों, पीडितों को न्याय दिलाया जाएगा। तहसील परिसर पर सीसी टीवी कैमरे शीघ्र लगाए जाएंगे।