पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र के नंदना गांव मुगल रोड के किनारे खेत में पिलर गाडने को लेकर पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या की खबर सुनते ही ग्रामीणों का जन सैलाब उमड पड़ा, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्राप्त खबरों के अनुसार ग्रामीणों ने बताया नंदना गांव के रमाकांत और प्रभु कटियार अपने खेत में लोहे के पिलर गाड रहे थे, जिसका विरोध पूर्व प्रधान मिस्टर उर्फ राजेश कटियार के चलते विवाद इतना गहरा गया कि किसान ने मिस्टर कटियार की फवड़ा से घटनास्थल पर निर्मल हत्या कर दी हत्या की खबर पाकर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात मौके पर पहुंचे, वही खबर सुनते ही ग्रामीणों का जन शैलाब उमडते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया और मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम व डाक स्क्वायर टीम ने जांच पड़ताल की। वहीं थाना सिकंदरा की पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?