पशुपालकों हेतु बकरी पालन लाभकारी व्यवसाय: डा. देवेन्द्र स्वरूप

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के अधीन संचालित दीवानी रोड नगला निरंजन स्थिति कृषि विज्ञान केंद्र पर ग्रामीण युवकों एवं पशुपालकों के लिए बकरी पालन एक लाभकारी व्यवसाय विषय पर आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में मैनपुरी के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विनय कुमार एवं केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ सुशील कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ कुमार ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण में प्रश्नोत्तरी करके मूल्यांकन किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर सुशील कुमार ने प्रतिभागियों से आवाहन किया कि बकरी पालन व्यवसाय को नवीनतम तकनीकियों को अपना कर अधिक से अधिक लाभ कमाए। केंद्र के पशु वैज्ञानिक डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बकरी पालन के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, स्थान चयन, जनपद के लिए प्रमुख नस्ल आवास व्यवस्था तथा खान पान एवं रखरखाव, विषय पर जानकारी प्रदान की। बकरियों के लिए हरे चारे का महत्व, इसका उत्पादन एवं वर्षभर हरा चारा उपलब्धता के लिए बहु वर्षीय नेपियर घास दीनानाथ घास, शुबबूल, ग्रामीण स्तर पर बकरियों के लिए दाना का निर्माण आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई l प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में पशु वैज्ञानिक डॉक्टर देवेंद्र स्वरूप ने बताए गए तकनीकियों के आधार पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कर सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को बकरी पालन पर साहित्य उपलब्ध कराया। उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोमदत्त सिंह ने बकरियां में होने वाले प्रमुख रोग उनके रोकथाम एवं बचाव एवं टीकाकरण तथा टीकाकरण के महत्व विषय पर सारगर्भित जानकारी प्रदान किया। केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र वर्मा ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ लेकर बकरी व्यवसाय को और लाभकारी बनाने का आवाहन किया। इस सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री सुखबीर सिंह, श्री विजय सिंह, सचिन कुमार,अशोक कुमार, श्रीमती रेणु देवी, श्रीमती रूबी सहित 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा प्रत्येक प्रतिभागियों ने नेपियर पौधे की रूट स्लिप भी प्राप्त की।

Leave a Comment

× How can I help you?