कानपुर देहात के अधिवक्ताओं ने दो दिन हड़ताल करने की घोषणा की

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। जिला न्यायालय कानपुर देहात में अधिवक्ताओं की आम सभा में अधिवक्ताओं ने अपने अपने तर्क प्रस्तुत किये और हड़ताल को एक नया स्वरुप प्रदान करते हुए 2 दिन दिनांक 20.09.2023 से 21.09.2023 के लिए हड़ताल को बढा दिया गया और आवाहन भी किया कि अगर हापुड़ के अधिवक्ताओं को न्याय न मिला तो हम सभी अधिवक्ता गण बहुत बड़ा फैसला ले सकते हैं। दिनांक 21.09.2023 को हापुड़ जाने की भी घोषणा कर दी गई। आम सभा की अध्यक्षता कर रहे माननीय राधेश्याम कटियार, महामंत्री संजय सिसौदिया, पूर्व मंत्री ज्योति सिंह, उमेश राजावत, लोकेंद्र सिंह एडवोकेट, पवन सिंह चौहान एडवोकेट, राजपाल यादव एडo, चांदनी रिजवी, गीता देवी, मंजुलता गुप्ता एडवोकेट, भोगनीपुर तहसील अध्यक्ष अश्वनी आदि अधिवक्ता गण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहकर हड़ताल का समर्थन किया और जब तक अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न हो जाए हम यह लड़ाई बंद नहीं करेंगे।

Leave a Comment

× How can I help you?