कानपुर देहात के अधिवक्ताओं ने हड़ताल समाप्त कर किया न्यायिक कार्य

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात ने दिनांक 18/ 9/ 2023 को हापुड़ में घटी घटना को लेकर लगातार दिनांक 4.9.2023 से न्यायिक कार्य से विरत रहे। कानपुर देहात अधिवक्ताओं का नेतृत्व कर रही एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात के द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु आज 3:00 बजे मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग में जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव तथा कार्य महामंत्री घनश्याम राठौर तथा जितेंद्र प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे तथा एकीकृत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राधेश्याम कटियार व महामंत्री श्री संजय सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारी व अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। जिसमें हापुड़ की घटना को लेकर चल रहे न्यायिक कर से विरत रहने के आदेश पर अग्रिम निर्णय हेतु जिला बार कानपुर देहात के अध्यक्ष ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि मेरी कार्यकारिणी ने निर्णय लिया है कि हापुड़ में अगर कोई नई घटना नहीं घटती है तो वह न्यायिक कार्य से विरत नहीं रहेंगे और वह न्याय कार्य करेंगे। तदोपरांत एकीकृत बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी के अन्य अधिवक्ताओं ने संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया कि दिनांक 19 ,9 ,2023 को समय 2:30 एकीकृत बार एसोसिएशन के धरना स्थल पर आम सभा आहूत की जाएगी। जिस पर आए हुए विचारों पर सर्व सम्मति से हापुड़ की घटना पर अग्रिम कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद एकीकृत बार एसोसिएशन में एल्डर कमेटी के पूर्व चेयरमैन रहे अधिवक्ता श्री रामकृष्ण शर्मा जी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा आयोजित की गई और श्रद्धांजलि देते हुए सभा का समापन किया गया।

Leave a Comment

× How can I help you?