न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। पुरंदर गांव में मानवता हुई शर्मसार, हर जुबान पर एक ही बात आखिर ऐसी क्या थी मजबूरी ? जिसके चलते उठाया गया यह कदम। जाको राखे साइयां मार सके न कोय, यह कहावत आज पुरंदर गांव में चरितार्थ हुई। मूसानगर थाना क्षेत्र के पुलंदर गांव में प्राथमिक विद्यालय के आगे रमन वाजपेई की बगिया में नवजात जिंदा बच्चा मिट्टी में गड़ा मिला है। जिसकी जानकारी पर गांव में हड़कंप मच गया और मानवता शर्मसार हो गईं। तरह तरह की चर्चा का माहौल हो गया आखिर इतना निर्दयी कौन हो सकता है। उस कलयुगी मां ने आखिर क्यों इस बच्चें को जिंदा मिट्टी मे दफनाने की कोशिश की जिसने अभी सही से दुनिया भी नही देखा थी। उस मासूम का क्या दोष जो उसे इतनी बड़ी सजा मौत के समान दी है। और उसकी किस्मत इतनी बुलंद थीं उसे आखिर जिंदगी मिल गईं। गांव के लोगों को नवजात बच्चे के हाथ दिखे तो उन्होंने शोर मचाया वह कुछ महिलाओं के साथ चारा लेकर खेत से लौट रही थी तुरंत गांव में सूचना दी और बच्चे को मिट्टी से बाहर निकाल एंबुलेंस से उसे सीएससी देवीपुर लाए जहां डॉक्टर ने उसका इलाज किया सीएससी अधीक्षक डॉक्टर विकास ने बताया की बच्चों का जन्म लगभग 7 घंटे पहले हुआ है बच्चों को सांस लेने में थोड़ी दिक्कत है उसे ऑक्सीजन दी गई है मिट्टी में दबे होने की वजह से शरीर में कुछ निशान बन गए हैं जल्द सही हो जाएंगे बच्चे की हालत ठीक है। अभी उसका इलाज किया जा रहा है मूसानगर पुलिस को जानकारी दी गई है ।