न्यूज़ एक्सपर्ट—
रिपोर्टर सुभाष अवस्थी
झींझक। जनपद कानपुर देहात के प्रादेशिक राजमार्ग एसएच 114 पर स्थित कस्बा झींझक में रामगंगा नहर के जर्जर पुल की मरम्मत का कार्य शासन के निर्देश पर किया जा रहा है।इसमें सीमेंट और cbax नामक केमिकल पाउडर के मिश्रण को ग्राउटिंग मशीनों द्वारा प्रेशर से पुल की दरारों में पाइप डाल कर डाला जा रहा है।पुल के दोनो तरफ से इस मिश्रण को ग्राउटिंग मशीन द्वारा प्रेशर से प्लास्टिक के पाइप के अंदर दरारों में डाला जा रहा है। सन 1855 में ईस्ट इंडिया कंपनी के द्वारा बनाए गए इस ऐतिहासिक पुल को मात्र पैदल और बैलगाड़ी के लिए बनाया गया था।कभी भी बड़ी घटना घटने के इंतजार में ये पुल अपनी बार बार होती मरम्मत से घबराया, सहमा सहमा और थर्राता रहता है। ट्रिपल इंजन की सरकार में भी ये हाल एक नया पुल तक नसीब नही।