फतेहपुर पुलिस ने पकड़ा एक अपराधी

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

फतेहपुर। कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोगों को बहला- फुसलाकर चोरी करने वाले 01 शातिर अंतर्जनपदीय अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार , कब्जे से चोरी के पैसे व मोटरसाइकिल आदि बरामद किए।

घटना का विवरण:- दिनांक 05.09.2023 को व0उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, उ0 नि0 अमरनाथ मौर्या व उ0 नि0 अभिषेक यादव मय हमराह फ़ोर्स के रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व जुर्म जरायम में मामूर थे कि उधन्नापुर पुलिया के पास से थाना कोतवाली फतेहपुर के अभियोग अ0स00 537/23 धारा 420, 379 , 411भादवि0 में *वांछित अभियुक्त अमर सिंह पुत्र फूलसिंह निवासी ग्रा0 दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद काला बैग 02 अदद सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र गाजीपुर फतेहपुर पर्ची 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, चोरी के 5,000/- रुपये नगद व चोरी मे प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद* कर वैधानिक करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता :-
1. अमर सिंह पुत्र फूलसिंह निवासी ग्रा0 दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा उम्र करीब 42 वर्ष

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास :-*
अमर सिंह पुत्र फूलसिंह निवासी ग्रा0 दुल्हापुर थाना धानेपुर जिला गोण्डा उम्र करीब 42 वर्ष
1. मु0अ0सं0- 0537/2023 धारा 420, 379, 411 भादवि थाना कोतवाली नगर, जनपद फतेहपुर।
2. मु0अ0सं0- 0295/2019 धारा 379, 411 भादवि थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी।
3. मु0अ0सं0- 0087/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना सतरिखा, जनपद बाराबंकी।
4. मु0अ0सं0- 0111/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना सतरिखा, जनपद बाराबंकी।
5. मु0अ0सं0- 0308/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना आलमबाग, जनपद लखनऊ पूर्वी (कमिश्नरेट लखनऊ) ।
6. मु0अ0सं0- 0182/2022 धारा 120-B, 379, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना हुसैनगंज, जनपद लखनऊ मध्य (कमिश्नरेट लखनऊ) ।
7. मु0अ0सं0- 0883/2012 धारा 201, 392 भादवि थाना उतरौला, जनपद बलरामपुर ।
8. मु0अ0सं0- 0230/2007 धारा भादवि थाना इटियाथोक, जनपद गोंडा ।
9. मु0अ0सं0- 0526/2009 धारा 302 भादवि व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना मनकापुर, जनपद गोंडा ।
10. मु0अ0सं0- 0227/2011 धारा 379, 411 भादवि थाना पारसपुर, जनपद गोंडा ।
11. मु0अ0सं0- 0432/2010 धारा 110 सीआरपीसी थाना धानेपुर, जनपद गोंडा ।
12. मु0अ0सं0- 0176/2009 धारा 110(G) सीआरपीसी थाना धानेपुर, जनपद गोंडा ।
13. मु0अ0सं0- 0050/2012 धारा 110 सीआरपीसी थाना धानेपुर, जनपद गोंडा ।
14. मु0अ0सं0- 0229/2011 धारा 504, 506 भादवि व 3(1)(x) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली नगर, जनपद गोंडा ।
15. मु0अ0सं0- 0404/2011 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना कर्नलगंज, जनपद गोंडा ।
16. मु0अ0सं0- 0397/2011 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना कर्नलगंज, जनपद गोंडा ।
17. मु0अ0सं0- 0380/2011 धारा 379, 411 भादवि थाना कर्नलगंज, जनपद गोंडा ।
18. मु0अ0सं0- 0229/2007 धारा 394, 411 भादवि व 3(1) गैंगस्टर अधि0 थाना इतियाठोक, जनपद गोंडा ।

*बरामदगी की गई वस्तुएं :-*

01 अदद काला बैग, 02 अदद सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र गाजीपुर फतेहपुर पर्ची , 01 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, चोरी के 5,000/- रुपये नगद व चोरी मे प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP41BE9092

Leave a Comment

× How can I help you?