ताले तोड़कर घंटे व दान पात्र की चोरी की गई

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

रूरा। थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में स्थित एक मंदिर के ताले तोड़कर चोरों ने पीतल के घंटे व दानपात्र चोरी कर लिये। जानकारी होने पर ग्रामीणों ने डायल-112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद गांव पहुंची रूरा पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू की। नौरंगाबाद गांव में स्थित ईश्वरी माता के मंदिर में आरती करने के बाद पुजारी कमल सिंह गेट बंद कर वहां मौजूद  गांव के लोगों के साथ चले गए थे। रात में चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़ने के बाद अंदर रखा दानपात्र व पीतल के घंटे चोरी कर लिए। सुबह जब पुजारी वहां पूजन करने को गए तो मंदिर का ताला टूटा होने के साथ ही दानपात्र व पीतल के घंटे गायब देख पुजारी भौचक रह गए। जानकारी होते ही ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। डायल-112 पर दी गई सूचना पर पहुंची रूरा पुलिस को छानबीन में मंदिर से कुछ दूर गांव के बाहर खेत में चोरी हुआ दानपात्र टूटा पड़ा मिला।

Leave a Comment

× How can I help you?