दो अभियुक्त गणों को भेजा गया जेल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

सिकंदरा। अपराध नियंत्रण की दिशा में कानपुर देहात की पुलिस को मिली दो बड़ी सफलताये, फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी सहित मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्राप्त खबरों के अनुसार थाना सिकंदरा में एक वर्ष पूर्व सिकंदरा जवाहर नगर के वैभव शर्मा की मोटरसाइकिल चोरी होने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था पुलिस द्वारा सक्रियता से कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त संजीत कटियार खोजा फूल को मोटरसाइकिल नंबर यू पी 77 एस 9284 के साथ सूर्या तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वही निन्हौरा गांव की विनीता देवी पत्नी प्रमोद कुमार द्वारा दो माह पूर्व गांव के ही अजय मिश्रा उर्फ पप्पू के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत कराया था फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गांव निन्हौरा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Comment

× How can I help you?