न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। जालौन जिले की सीमा क्षेत्र में यमुना नदी के सरैनी पुल से युवक ने नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में युवक की तलाश शुरू करा दी। देर शाम तक युवक का कहीं पता नहीं चला। जालौन जिले के सिरसा कलार थाना क्षेत्र सरैनी गांव निवासी मान सिंह के 20 वर्षीय धीरु ने मंगलवार को सरैनी पुल से नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर जनपद जालौन की पुलिस ने घटना की जानकारी धीरु के परिजनों को दी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में धीरु की तलाश शुरू की। लेकिन देरशाम तक धीरु की तलाश नहीं हो सकी थी। सरैनी गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि धीरु के पिता मान सिंह गुजरात की एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं धीरु का छोटा भाई अनुज भी पिता के साथ गुजरात में निवास करता है धीरु की माता की कुछ बर्षो पहले मौत हो चुकी है। बेहमई चौकी इंचार्ज भावेश चतुर्वेदी ने बताया कि घटना जनपद जालौन सीमा क्षेत्र की है।
