न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र वीर अब्दुल हमीद युवा मंडल के द्वारा कस्बा सिकंदरा के एमएनपी हाई स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री अजित सिंह पाल ने दीप प्रज्वलित एवं विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शुभारंभ किया युवाओं को पुरस्कार भी वितरित किए अध्यक्षता पूर्व प्रवक्ता सुदामा प्रसाद अकेला ने की पंच प्रण की शपथ दिला करके उपजिलाधिकारी ने कार्यक्रम का समापन किया |
भारत के पंच प्रण पर युवाओं की परिचर्चा, माटी को नमन वीरों को वंदन करते हुए नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवा संवाद कार्यक्रम में विकसित भारत के लक्ष्य पर आधारित युवाओं ने विचार व्यक्त किए एवं परिचर्चा की रूबी राजपूत ने अपने विचारों में कहा देश को विकसित बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान देना पड़ेगा, राहुल कटियार ने देश की एकता और अखंडता पर विचार व्यक्ति रखें,नेहा राठौर ने 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य पर विचार व्यक्त किया जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी ने नेहरू युवा केंद्र के बारे में बताते हुए अतिथियों का स्वागत किया |राज्य मंत्री विधायक अजित सिंह पाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अपने विचारों में कहा कि देश के प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मिल करके निरंतर नागरिकों के विकास के लिए कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं हर व्यक्ति को पक्का मकान, स्वास्थ्य सुविधाएं, अच्छी शिक्षा से देश को सशक्त बनाया जा रहा है वैज्ञानिकों की मेहनत के द्वारा चंद्रयान तक पहुंचने का कार्य किया है। विकसित राष्ट्र को बनाना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है सब लोग मिलकर के प्रधानमंत्री जी के द्वारा बताएं पंच प्रण पर अमल करें। परिचर्चा में अच्छा योगदान देने वाले युवाओं को पुरस्कृत भी किया। उपजिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम ने पंच प्रण की शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज पाल ने कस्बे के विकास एवं युवाओं के सहयोग के लिए विचार व्यक्त किए अतिथियों का आभार युवा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मारूफ ने व्यक्त किया। इस मौके पर राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ राजेश शर्मा, लेखाकार लक्ष्मी गुप्ता,सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल प्रबंधक यश यादव,राहुल बाबू, महेश पाल,सभासद मेराज अंसारी, नीरज, रहीस, विशाल, कमला दिवाकर, उमंग, राजकुमार आदि दो सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।