न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। महमूदपुर गाँव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है। जल निगम की ओर से कराई गई पानी की जांच की पुष्टि होने पर अब पूरे गाँव के सरकारी व निजी हैंडपंपो की जांच कराई गई। गाँव के सभी 62 हैंडपंपो की जांच में 18 हैंडपंपो का पानी पीने योग्य पाया गया है। जबकि 25 हैंडपंपो के पानी के नमूने फेल हो गये हैं जिनमें लाल निशान लगाये गये हैं। वही 19 हैंडपंपो के पानी को न पीने के लिए सावधान किया गया है। राजपुर ब्लॉक के महमूदपुर गाँव में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई है। 20 जुलाई को जिला परियोजना अनुश्रवण इकाई और जल निगम आईएसए एजेंसी की ओर से 22 हैंडपंपो के पानी की जांच कराई गई जिसमें 15 हैंडपंपो का पानी नमूने फेल गये। जल निगम ने चिन्हित 15 हैंडपंपो में लाल निशान लगवाकर इनका पानी न इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। उसके बाद अनुश्रवण इकाई ने गाँव में 5 महिलाओं को जोडकर जल सखी टीम गठित की और पानी की जांच के लिए जल सखी टीम को 5 किट उपलब्ध कराई। दो दिवस में जल सखी टीम ने पूरे गाँव के लोगों के निजी व सरकारी 62 हैंडपंपो के पानी की जांच की । जिनमें 25 हैंडपंपो में फ्लोराइड की अधिक मात्रा पाई गई है। वही 19 हैंडपंपो का पानी संदिग्ध पाया गया है जबकि 18 हैंडपंपो का पानी शुद्ध पाया गया है। बीडीओ गंगाराम ने ब्लॉक टीम के साथ गाँव का निरीक्षण किया। ग्रामीणों को फ्लोराइड की अधिक मात्रा वाले चिन्हित हैंडपंपो का पानी न पीने के लिए जागरूक किया। बीडीओ गंगाराम ने बताया कि 5 सरकारी हैंडपंप समेत 18 हैंडपंप सही पाये गये हैं। गाँव में पंचायत स्तर की निगरानी टीम गठित की गई है। गाँव में असुरक्षित पानी न पीने के लिए मुनादी कराई गई है। जल निगम ने शुरू कराई लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत महमूदपुर गाँव में 43 साल पहले बनवाई गई पानी की टंकी जर्जर हो गई है। वही पाइपलाइन लीकेज होने से गाँव की आबादी तक पेयजल आपूर्ति नहीं पहुंच रही है। न्यूज़ एक्सपर्ट में खबर प्रकाशित होने पर जल निगम ने महमूदपुर गाँव में लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत शुरू कराई है। जेई विजय यादव ने बताया कि जल निगम के ठेकेदार से लीकेज पाइपलाइन की मरम्मत कराई जा रही है जल्द ही पाइपलाइन की मरम्मत कार्य पूरा कर गाँव में पेय जल की समस्या दूर कराई जायेगी।
एसडीएम ने जारी किया जल निगम को चेतावनी
महमूदपुर गाँव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने से गाँव के लोग फ्लोरिसिस की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर एसडीएम डाॅ पूनम गौतम ने गाँव में चौपाल लगाई और ग्रामीणों को फ्लोराइड युक्त पानी का पीने में इस्तेमाल न करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान एसडीएम ने जल निगम और ब्लॉक अफसरों को गाँव में टैंकर के जरिये शुद्ध पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। हालांकि जल निगम और ब्लॉक अफसर टैंकर के जरिये पेयजल आपूर्ति करने में नाकाम रहे । लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने जल निगम के जेई को चेतावनी पत्र जारी किया है एसडीएम ने बताया कि जल निगम के एक्सियन को महमूदपुर में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए पत्राचार किया गया है।