न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। अमरौधा ब्लॉक के शाहजहांपुर से मुंगीसापुर मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसमें अवैध कब्जे दारों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। ब्लॉक क्षेत्र के शाहजहांपुर से मुंगीसापुर मार्ग प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 13 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है जो कि एफडीआई तकनीकी से कर कराया जा रहा है शाहजहांपुर कस्बे में सड़क चौड़ीकरण के दौरान अवैध अतिक्रमण किए हरिश्चंद्र त्रिपाठी नसीर अहमद अमृतपाल लीलाधर संतोष कुमार को बीते 19 अगस्त को कार्यालय अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण के द्वारा सभी लोगों को नोटिस देकर 3 दिन के अंदर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे समय पर अतिक्रमण न हटने पर 25 अगस्त को भोगनीपुर नायब तहसीलदार मनीष द्विवेदी ने राजस्व टीम के साथ पहुंच कर 26 अगस्त तक अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे जिसके चलते चार लोगों ने अवैध अतिक्रमा हटा लिया हरिश्चंद्र त्रिपाठी ने आधा अधूरा अतिक्रमण हटाया है जिसके चलते कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है वही शाहजहांपुर के ग्रामीणों ने भोगनीपुर उप जिलाधिकारी से मांग की है कि शाहजहांपुर कस्बे में कब्रिस्तान तालाब व पीडब्ल्यूडी की जगह पर दर्जनों अवैध कब्जा किए हैं जिन्हें पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए हैं इसके बावजूद अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया है अवर अभियंता लोकेश त्रिपाठी ने बताया कि शाहजहांपुर से मुंगीसापुर चौड़ीकरण मार्ग ए आर टी एस आई एल जे वी कंपनी के द्वारा सड़क बनाई जा रही है जो कि लगभग साढ़े 11 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर शाहजहांपुर मुंगीसापुर मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कार्यों पर बुलडोजर चलाया गया बुलडोजर चलने से कब्रिस्तान पीडब्ल्यूडी व तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों की नींद गायब हो गई है भोगनीपुर उप जिलाधिकारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।