तेज रफ्तार टैक्टर, ट्राली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

राजपुर। मदियापुर गाँव के सामने मुगल सड़क पर तेज रफ्तार टैक्टर ट्राली पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने राजपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिकन्दरा थाना क्षेत्र के बुधौली गाँव निवासी पुष्कर पाल (20) जल निगम का टैक्टर चलाता है। वह भोगनीपुर से टैक्टर ट्राली में सरिया लादकर बुधौली गाँव आ रहा था। टैक्टर ट्राली में श्रमिक सलमान व विकास भी सवार थे। तभी राजपुर के मदियापुर गाँव के सामने मुगल सड़क पर ट्राली की कप्लिंग टूटने से असुंतलित होकर टैक्टर ट्राली सड़क किनारे पलट गई। हादसे में चालक पुष्कर पाल के पैर में गंभीर चोटे आई वही विकास व सलमान भी चोटिल हो गये। राहगीरों ने पुष्कर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ चालक का उपचार किया जा रहा है।

Leave a Comment

× How can I help you?