न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। तहसील सिकंदरा सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम न्यायिक अमित कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। दूरदराज से आए फरियादियों की 129 शिकायत दर्ज हुई। वही लाडपुर छिवना के शिकायतकर्ता ने बताया कि हमारा नाम खतौनी में गलत दर्ज हो गया था, जिसकी शिकायत कई बार करने के बावजूद निस्तारण नहीं हो रहा है जिस पर एडीएम न्यायिक अमित कुमार ने गंभीरता से लेते हुए तहसील कर्मी की फटकार लगाई और खतौनी में नाम दर्ज करा कर मौके पर निस्तारण किया गया और सभी कर्मचारियों को हिदायत दी गई कि तहसील दिवस के आवेदन को समय से निस्तार करें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी पूनम गौतम, नगर पंचायत कर्मी मनोज कुमार के अलावा सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।