जल समस्याओं के निदान के लिए मंत्री जी ने की बैठक

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। सर्किट हाउस सभागार में नियन्त्रणाधीन सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, सिविल एवं यांत्रिक, लघु सिंचाई, भूगर्भ एवं जल जीवन मिशन विभाग के अधिकारियों के साथ मा0 मंत्री जल शक्ति स्वतन्त्र देव सिंह ने समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में श्री देवकी नन्दन, श्री जी0के0 तिवारी मुख्य अभियन्ता, श्री राकेश चौबे एवं श्री के0पी0 पाण्डेय अधीक्षण अभियन्ता के साथ-साथ अधिशासी अभियन्ता एवं सभी अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री द्वारा वर्षा कम होने के कारण कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु अपनी समस्त नहरों को पूर्ण क्षमता से संचालित कर, टेल तक पानी पहुँचाने के साथ-साथ टेल भाग में कृषकों के साथ चौपाल कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये गये। नलकूप विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पम्प कैनाल में बिजली विभाग के साथ सामंजस्य एवं संवाद स्थापित करते हुए इस प्रकार व्यवस्थित करें की पम्प ट्रिप न हो। पम्प नहरों से सिंचाई हेतु कृषकों को निर्वाद रूप से जल उपलब्ध होता रहे। जनपद फर्रूखाबाद में गंगा एवं रामगंगा नदी के बाढ़ के जल से प्रभावित 85 गाँवों के सुरक्षा हेतु सर्वेक्षण कर परियोजना प्रस्ताव प्रेषित करने के भी निर्देश दिये गये। मा0 मंत्री ने समीक्षापरान्त विभागीय अधिकारियों द्वारा सम्पादित कराये जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। लगन एवं दृढ़ इच्छा शक्ति एवं परिश्रम के साथ विभागीय दायित्वों के निर्वाहन के लिए निर्देशित किया गया। जल जीवन मिशन से सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जहाँ भी सड़कों की कटिंग की गयी है, उनके मरम्मत के उपरान्त ही पूर्ण भुगतान किया जाये। लघु सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि क्रिटिकल जोन में जल स्तर के सुधार हेतु परियोजनाओं के निर्माण हेतु उचित प्रस्ताव तैयार करें। मा० मंत्री द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी किसान, गरीब एवं समाज के अन्तिम कमजोर तबके तक सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें।

Leave a Comment

× How can I help you?