न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह व पुलिस महानिरीक्षक रेन्ज कानपुर प्रशान्त कुमार के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना सिकन्दरा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये थाना सिकन्दरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 14/98 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित चल रहे 01 नफर वारण्टी अभियुक्त अमीनुद्दीन पुत्र समीउल्ला निवासी मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरेया को ग्राम प्रीतमपुर थाना क्षेत्र सिकन्दरा से गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –*
1. अमीनुद्दीन पुत्र समीउल्ला निवासी मुरादगंज थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 14/98 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात ।
2. मु0अ0सं0 440/2013 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 207 एमवी एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
3. मु0अ0सं0 440/2013 धारा 3/5/8 गौवध अधि0, 11 डी पशु क्रूरता अधि0 व 147/148/149/307 भादवि0 थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
4. मु0अ0सं0 448/2013 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 व 207 एमवी एक्ट थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
5. मु0अ0सं0 10/2014 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम थाना अजीतमल जनपद औरेया ।
