विद्युत से सम्बन्धित शिकायतों का समय से निस्तारण करायें अधिकारी: मा0 राकेश सचा

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर देहात। विद्युत विभाग की बैठक में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल, राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, एमएलसी अरूण पाठक आदि मा0 जनप्रतिनिधिगण व जिलाधिकारी नेहा जैन की उपस्थिति में जिला खनिज फाउण्डेशन के शाषी परिषद एवं प्रबन्ध समिति, विद्युत विभाग व बैंकर्स समिति की बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम खनन विभाग की माह जुलाई तक किये गये कार्यो की प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान जनप्रतिनिधि द्वारा निर्देशित किया गया कि खनन क्षेत्र में रह रहे लोगों पर विभिन्न प्रतिकूल प्रभावों का आकलन कराया जाये, समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प लगाये जाये।

उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्रों में धूल प्रदूषण की समस्या विशेष रूप से देखी जाती है। इस पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रयास किया जाये। मा0 मंत्री राकेश सचान द्वारा कथरी से खरका तक की सड़क खनन वाहनों के चलने से खराब होने की शिकायत की गयी, तथा पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस सड़क की मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाये, जिससे वहां रहने वाले ग्रामीणवासियों को सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र से प्राप्त रायल्टी द्वारा खनन से प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य, बरातशाला, दिव्यांग शौचालय निर्माण पर बल दिया जाये। इस दौरान खनन अधिकारी द्वारा बताया गया कि माह जुलाई 2023 तक निधारित लक्ष्य 1204.00 लाख के सापेक्ष 2319.00 लाख रूपये वसूल किये गये, अवैध खनन पर शमन शुल्क के रूप में 55.16 लाख रूपये वसूले गये। सभी खनन क्षेत्रों पर दृष्टि रखने हेतु जीओ फैंसिंग किया गया है।

सभी खदानों में बेट ब्रिज एवं पी0 टी0 जेड0 कैमरा स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 नये खनन क्षेत्रों के साथ साधारण बालू खनन के कुल 22 क्षेत्र वर्तमान में जनपद में चिन्हित है व साधारण बालू के 13 भण्डारण लाइसेन्स स्वीकृत है। जिससे वर्षाकाल में बालू सस्ते दर पर आमजन मानस को उपलब्ध हो रहा है।उपरान्त विद्युत कार्यो की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्वाध विद्युत आपूर्ति देने, फीडरों के मरम्मत, नलकूलों के लिए अलग विद्युत लाइन,कम बोल्टेज की समस्या के निदान आदि हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया, जिसमें एक्सीएन विद्युत द्वारा बताया गया कि फीडरों के मरम्मत का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है, अगले दस दिन में यह कार्य पूरा हो जायेगा। कम बोल्टेज की समस्या को दूर करने लिए सबस्टेशन लगाये जा रहे, शीघ्र ही यह समस्या दूर हो जायेगी।

इसी दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जैसलपुर में ट्रान्सफार्मर न बदले जाने, डेरापुर उप केन्द्र के मझगवां मार्ग के किनारे ग्राम सरगांव खुल का ट्रान्सफार्मर तीन साल से खराब है, इस पर एक्सीयन विद्युत ने बताया कि 1912 पर शिकायत मिलने समय पर 48 घण्टे के अन्दर ट्रान्सफार्मर बदल दिया जाता है। ग्राम सरगांव खुल की विद्युत आपूर्ति दूसरे ट्रान्सफार्मर से होने के कारण कार्य में बिलंब हुआ, यह भी शिकायत 24 घण्टे में दूर कर दी जायेगी तथा भविष्य में ऐसी शिकायतें न आये इसका प्रयास किया जायेगा। जनप्रगतिनिधिगणों द्वारा शार्ट सर्किट के समय एम0सी0बी0 न गिरने तथा विद्युत विच्छेदन के बाद सीधे न्यायालय द्वारा सम्मन दिये जाने पर भी नाराजगी व्यक्त की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि 09 सितम्बर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद में किया जायेगा। जिसमें विद्युत से सम्बन्धित व अन्य क्षेत्रों से भी सम्बन्धित सभी शिकायतों के निस्तारण पर विशेष बल दिया जायेगा। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से अपील की कि वे अपने लंबित मामले आगामी 09 सितम्बर 2023 को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अवश्य निस्तारण करा ले।

इसके पश्चात विशेष जिलास्तरीय (बैंकर्स) समिति की 01 अप्रैल से 31 जुलाई तक के मध्य हुई प्रगति की समीक्षा की गयी। इस दौरान जनप्रतिनिधिगणों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अधिक से अधिक लोगों को लोन उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया, उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा जो योजनाऐं चलायी जा रही है, उनके सापेक्ष उन्हें लाभ पहुंचाया जाये। ऋण उपलब्ध कराने में अनावश्यक विलम्ब न किया जाये तथा विचौलियों को दूर रखा जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत आच्छादन अगली बैठक तक 90 से 95 प्रतिशत तक बढ़ायें। इस दौरान कृषि मत्स्य, पशुपालन के अन्तर्गत केसीसी ऋण, एन0आर0एल0एम0 के अन्तर्गत ऋण की अद्यतन स्थिति, पी0एम0 स्वनिधि के किस्तों के हस्तान्तरण, बीसी सखी की प्रगति बैंकों द्वारा सी0आर0आर0 की अद्यतन स्थिति, बीमा स्कीमों के कवरेज आदि की भी समीक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में जनपद के विकास से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केशव नाथ गुप्ता, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेपी गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, खनन अधिकारी, एक्सीएन विद्युत, एलडीएम व सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?