न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0 की अध्यक्षता में जनपदीय स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक विकास भवन सभागार कक्ष में की गई। बैठक में मुख्य अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा की गई, जिसमें गोल्डन कार्डो के बनाए जाने की खराब प्रगति पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक दिवस समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश। तत्पश्चात मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गत बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा कर विस्तृत दिशा निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी बिंदु डीएचएस की समीक्षा के दौरान उठाया जाए उसका अनुपालन आने वाली बैठक से पूर्व जरूर कर लिया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा होम डिलीवरी की समीक्षा करते हुए पाया गया कि माह नवंबर में 64 प्रसव घर पर हुए, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शत प्रतिशत प्रसव संस्थागत कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरुष नसबंदी, एनआरसी, वीएचएडी सत्र, जननी सुरक्षा योजना, मातृत्व मृत्यु दर, सी सेक्शन डिलीवरी, फैमिली प्लानिंग, टीकाकरण की भी समीक्षा की गई। उन्होंने हेल्थ वैलनेस सेंटरों की समीक्षा करते हुए उन्हें शीघ्र संचालित कराए जाने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी लोग सचेत रहें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोविड की जांच की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड के नियमों का पालन सभी लोग अवश्य करें, साथ ही जन समुदाय को भी जागरूक करें। अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तृतीय पक्ष द्वारा किए गए सर्वे की समीक्षा में मैथा, सरवनखेड़ा, अकबरपुर में बच्चों के टीकाकरण में खराब प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित एमओआईसी को कड़ी फटकार लगाते हुए टीकाकरण में सुधार लाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य किस अधिकारी डॉक्टर एके सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर सुखलाल वर्मा सभी एमओआईसी आदि उपस्थित रहे।