महिला जिला अस्पताल डफरिन में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

कानपुर नगर। महिला जिला अस्पताल डफरिन में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभांरभ सर्व प्रथम महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी एम एस डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, मेनेजर दरक्षा, ओ.पी डी इन्चार्ज राजकपूर,फैमली प्लानिंग की काउंसलर रजनी प्रभा, डायटिशियन शची, सांझा प्रयास से मंजूलता दुबे ने सभी उपस्थित प्रतिभागियों के स्वाथ्य की कामना करते हुए किया इसी क्रम में उपस्थित गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया उनका टीकाकरण किया गया इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम में आने जाने वाले प्रतिभागियो को सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे कार्यक्रम सांझा प्रयास की मंजूलता दुबे द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई प्रतिभागी महिलाओं को गर्भनिरोधक साधनों का वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला जिला अस्पताल डफरिन की सी.एम .एम डॉक्टर सीमा श्रीवास्तव, मेनेजर दरक्षा, काउंसलर रजनी प्रभा, डायटीशियन शची, ओपीडी इन्चार्ज राजकपूर सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित 270 से अधिक प्रतिभागी महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?