जन आरोग्य मेले का किया गया आयोजन

ias coaching , upsc coaching

न्यूज़ एक्सपर्ट—

राजपुर। राजपुर पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। पीएचसी में 48 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। इनमें से 8 मरीज बुखार, खांसी पीड़ित रहे। मरीजों के खून की जांच की गई। डाक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयाँ दी।
राजपुर पीएचसी में आरोग्य मेले में सिलहरा की सरोजनी ने बुखार व जोडों में दर्द और खाँसी की समस्या बताई। डाक्टरों ने मरीजों की मलेरिया व टाईफाइड की जांच कराई गई रिपोर्ट निगेटिव आने पर दवाइयाँ दी गई। डाक्टर शिवकुमार ने बताया की दिन में धूप व सुबह शाम हलकी डंड के चलते मौसमी बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मेले में 5 मरीजों की मलेरिया व टाईफाइड की जांच की गई सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। आरोग्य मेले में डाक्टर शिवकुमार, फार्मासिस्ट भोलेन्द्र सिंह, एलटी अजीत सिंह, वार्डबॉय शिवकुमार सचान, मौजूद रहे।

Leave a Comment

× How can I help you?