न्यूज़ एक्सपर्ट—
राजपुर। जल्लापुर गाँव में पागल कुत्ते ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। तीनो लोगों का राजपुर पीएचसी में इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
राजपुर क्षेत्र के जल्लापुर गाँव निवासी बेगम खातून (56) व सोनी (26) खेत पर काम कर रही थी तभी गाँव में पागल हुए एक कुत्ते ने महिलाओं को काटकर जख्मो कर दिया। ग्रामीणों को दौडाने पर हिंसक हुए कुत्ते ने सड़क से घर जा रहे महेश गौतम (39) को दौडाकर जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने के शिकार हुए तीनों लोगों को राजपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टर अरुणेन्द्र प्रताप सिंह ने तीनों का उपचार किया। डाक्टर ने बताया कि कुत्ते के काटने का एंटी डोज लगाया गया है।