न्यूज़ एक्सपर्ट—
कानपुर नगर। कानपुर नगर आरोग्यधाम के वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया कि इस समय शहर में डेंगू बुखार अपने चरम पर है। डेंगू बुखार से बचने के लिए आसपास की साफ सफाई पर ध्यान दें, आसपास पानी इकट्ठा ना होने दें जिससे मच्छर न पनप सके, साथ ही मच्छरदानी लेकर सोना चाहिए। *डॉक्टर आरती मोहन* ने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू व चिकनगुनिया के साथ चेचक, खसरा, जापानी इंसेफेलाइटिस एवं मम्प्स जैसी अन्य बीमारियों का भी खतरा बना रहता है। *डॉ हेमंत मोहन* ने बताया कि होम्योपैथिक दवाएं रोग को तो खत्म करती ही हैं साथ ही रोगी की प्रतिरोधक क्षमता को भी तेजी से बढ़ाने का काम करती हैं।