न्यूज़ एक्सपर्ट—
रज्जाक कुरैशी
कानपुर देहात। थाना सिकंदरा खोजाफूल नेशनल हाईवे पर पूर्व दिनों हत्या कर अज्ञात शव मिलने के सनसनी खेज खबर का खुलासा किया गया। पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा था। मौत के घाट हत्या में प्रयुक्त डंडा व ईट व मोटरसाइकिल बरामद हुई। शव को हाईवे के किनारे सूनसान जगह पर फेक कर हुयी थी पत्नी व प्रेमी रफू चक्कर हो गए थे। मृतक के 6 वर्षी बेटे सत्येंद्र कुमार ने हत्या का राज खोला। बताते चले थाना सिकंदरा खोजाफू ल स्थित नेशनल हाईवे सूनसान जगह पर 12 फरवरी को एक अज्ञात शव की सूचना पुलिस को मिली थी थाना प्रभारी सिकंदरा मुकेश कुमार द्वारा हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुए मृतक की पहचान चंद्रभान उर्फ़ रवि पुत्र रामलाल निवासी महाराजपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया के हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी कुसमा देवी उर्फ कृष्णा व प्रेमी पिंटू उर्फ धवजेन्द्र कुशवाहा पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी भोगनीपुर के नाम प्रकाश में आए मुखबिर की खास सूचना पर पुलिस द्वारा अभियुक्तों को खोजाफूल मोड हनुमान मंदिर हाईवे से गिरफ्तार किया गया जिनकी निशान देही पर घटना में प्रयुक्त एक आदत मोटरसाइकिल अपाचे सफेद रंग एक अदत डंडा व एक आदत ईट बरामद की गई वहीं मृतक की पत्नी से पूछताछ में पुलिस को बताया कई वर्षों से हमारा प्रेम प्रसंग पिंटू उर्फ धवजेन्द्र कुशवाहा से चल रहा था जिसके चलते आए दिन पति शराब पीकर मारपीट करता था हम दोनों नहीं मिल पापा रहे थे जिस कारण जीना दूभर कर दिया था।
वहीं थाना प्रभारी सिकंदरा मुकेश कुमार ने बताया खोजाफूल हाईवे पर मिले अज्ञात शव की हत्या का खुलासा कर मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।