न्यूज़ एक्सपर्ट—
रज्जाक कुरैशी
कानपुर देहात। थाना सिकंदरा पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में मिली बड़ी सफलता जुआ क्लब का किया भंडाफोड़ चार जुआरियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देशन अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्रवाई करते हुए मुखबिर की खास सूचना के आधार पर दीपू पुत्र राज किशोर के गेहूं के खेत के किनारे बनी झोपड़ी के सामने नसीरपुर थाना सिकंदरा में जुआ खेलते महेंद्र कुमार पुत्र गनेशी लाल कटियार गोपालपुर राजू उर्फ शैलेंद्र व चक्रेश कुमार दोहरे निवासीगण नसीरपुर एवं रोहित कटियार मोहम्मद नगर सिकंदरा को 9400 रुपये व 52 आदत ताश के पत्ते के साथ जुआ खेलते समय गिरफ्तार किया गया जुआ अधिनियम के अंतर्गत जेल भेजा गया है। गौरतलब है सूत्रों के हवाले से पता चला जुआ क्लब कॉफी आर्से से फल फूल रहा था जिसे इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद की संयुक्त पुलिस टीम ने भंडाफोड़ किया इंस्पेक्टर की निष्पक्ष कार्य शैली का क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद ने बताया चार जुआरियों को नसीरपुर गांव के एक गेहूं के खेत के किनारे झोपड़ी के सामने जुआ खेलते गिरफ्तार कर जुआ अधिनियम में जेल भेजा गया है